भारत में 10 सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज जिनकी कम फीस और सबसे  सुरक्षित है  

1. Mudrex: एक भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज है जो की क्रिप्टो अस्सेस्ट को सुरक्षित रखने के लिए जाना जाता है, साथ ही इसपर 350+ क्रिप्टो करेंसी मौजूद है, और Instant पैसो को डिपोजिट और विड्रॉअल करता है, इसके अलावा एक्सपर्ट यहाँ आपको गाइड करते है, एक सही इन्वेस्टमेन्ट करने के लिए

2. CoinDcx:- भारत में साल 2018 में लांच किया गया था जो अपने तेज़ फ़िएट-टू-क्रिप्टो रूपांतरणों के लिए जाना जाता है, CoinDCX भारत में सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित एक्सचेंजों में से एक है इसमें आप को 500 से ज़्यादा क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर सकते है, साथ ही नए यूजर DCX edcuational  प्रोग्राम की सहायता से क्रिप्टो, ब्लॉकचैन की बारीकियां सिख सकते है

3. CoinSwitch:- ये हालकि नया क्रिप्टो प्लेटफार्म है, लेकिन इसके माध्यम से क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना काफी आसान हो जाता है, साथ ही आप इसमें SIP (Systematic Investment Plan) के रूप में छोटी छोटी राशि क्रिप्टो में इन्वेस्ट कर सकते है जो की एक शानदार फीचर है

4. WazirX: इसके माध्यम से क्रिप्टो में P2P (peer-to-peer) करना काफी आसान हो जाता है, साथ ही इसका खुद का क्रिप्टो टोकन WRX भी है, साथ ही भारत में इसके 60 लाख से जायदा यूजर है, जो क्रिप्टो को P2P करके खरीद या बेच सकते है

5. Binance:- ये दुनिया भर में क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा एक्सचेंज है, हालकि ये भारत का एक्सचेंज नहीं है, लेकिन भारत सर्कार दुवारा मान्यता प्राप्त है, इसका खुद का क्रिप्टो टोकन BNB है जिसकी कीमत 53 हजार है, ये सबसे सुरक्षित एक्सचेंज है जहा पर लगभग सभी क्रिप्टो उपलब्ध है और काम कीमत में आप ट्रेडिंग भी कर सकते है

इन सबके अलावा Zebpay, UnoCoin, BuyUcoin, Giottus और Bitbns जैसे एक्सचेंज भारत में क्रिप्टो का लें दें करते है हालकि कुछ ही एक्सचेंज भारत में बहुत से लोगो इस्तेमाल करते है लेकिन जैसे जैसे भारत में क्रिप्टो को लोग समँझ रहे है वैसे ही नए नए एक्सचेंज लांच हो रहे है जो की अपनी काम फीस, Fast ट्रांसक्शन आदि के लिए जाने जाते है

Disclaimer: क्रिप्टो मार्किट में निवेश करने से पहले खुद से अच्छे से रिसर्च कर ले और किसी क्रिप्टो में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह ले और अपने जोखिम पर निवेश करे इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं होगा

Fill in some text