डोनाल्ड ट्रम्प क्रिप्टो के सपोर्ट में बिटकॉइन फिर पंहुचा 60 लाख के पार

अमरीका में साल 2024 में राष्ट्र-पति पद के लिए चुनाव जल्द ही आयोजित होगे जिसमे क्रिप्टो को मुद्दा बनाया गया है

अमेरिका के राष्ट्र-पति पद के उमीदवार ट्रम्प ने क्रिप्टो को आगे बढ़ाने का फेसला किया है जिसमे उनकी सरकार बनने के बाद प्रक्रिया सुरु होगी

जिसके बाद से लोगो की नजर अमेरिका पर बनी हुई है क्योकि अगर क्रिप्टो को मानयता देता है तो दुसरे देशो में भी इसका असर देखने को मिलेगा

क्रिप्टोकरेंसी सुरुवात से ही विवादों का हिस्सा रही है जहा उसको गलत तरीको से इस्तेमाल करने से लेकर सरकार से टेक्स बचाने तक सब शामिल है

भारत सरकार ने तो क्रिप्टो को डिजिटल एस्सेट के रूप में मान्यता दे दी है लेकिन इसपर भारी भरकम टेक्स भी लगा दिया है जो 30% से लेकर 40 % तक जाता है

लेकिन इन सभी कोसिसो के बाद भी क्रिप्टो मार्किट ने दुनिया भर में अपने कदम जमा ही लिए और रातो रात लोगो को करोड़ पति  भी बनाया है

समय के साथ लोगो ने और सरकारों ने भी इस महवपूर्ण इनोवेशन को धीरे धीरे समझना सुरु किया है, और इसके फायदों को जाना है

ट्रम्प एक बिजनेस में भी है तो वो बिटकॉइन की पॉवर को अच्छे से समझते है और उनके पास NFT Collection साथ ही 800 से भी ज्यादा क्रिप्टो के अलग अलग कॉइन मोजूद है BTC, ETH, WETH और USDT आदि

Note: क्रिप्टोकरेंसी जोखिमो के अधीन है कृपया इसमे कोई में निवेश अपने जोखिम पर ही करे