Pi Network: अपने आप में ही क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक अनोखा प्रोजेक्ट है, जो की साल 2024 में Pi Mainnet launch के बहुत पास आ गया है, जिसके लांच होने के बाद से पाई नेटवर्क ये पूरी तरह से Decentralized Blockchain टेक्नोलॉजी पर आ जायेगा, जिसमे यूजर अपने माइन किये गए पाई टोकन को आसानी से बेच और खरीद सकेगे
Introduction to Pi Network
Pi Network क्रिप्टो इंडस्ट्री में पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जो लोगो को स्मार्ट फ़ोन से पाई कॉइन को माइन करने की सुविधा देता है, जहा बिटकॉइन, एथेरियम जैसे कॉइन को माइन करने के लिए बहुत अधिक बिजली, कंप्यूटर आदि चाहिए होते है और उसके बाद भी टेक्निकल जानकारी भी आवश्य है जो की क्रिप्टो की माइनिंग को बहुत कठिन बनता है वही पाई नेटवर्क माइनिंग को बहुत आसन बना देता है, क्योकि Pi Network का लक्ष्य ही Decentralization और फाइनेंसियल सिस्टम को सभी के लिए उपलब्ध करना चाहे फिर वो टेक्निकल एक्सपर्ट हो या नहीं
What is Pi Network?
Pi Network एक Blockchain सिस्टम पर आधारित Cryptocurrency है, जिसको Nicolas Kokkalis के दुवारा 2018 में सुरु किया गया था, जिसने बस कुछ ही सालो में क्रिप्टो की दुनिया में अलग ही पहचान बना ली है, इसका यूनिक आईडिया जो क्रिप्टो को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है, इससे पहले Bitcoin, Ethereum जैसी क्रिप्टो को माइन करने के लिए बहुत से कंप्यूटर और बहुत सी बिजली की जरुरत होती थी, लेकिन Pi Network के यूजर केवल अपने मोबाइल फ़ोन से बस चेक करके Pi Coin की माइनिंग कर सकते है
Pi Network’s History and Growth
Pi Network’s History and Growth: साल 2018 में लांच होने के बाद से पाई नेटवर्क ने दुनिया भर से 30 मिलियन से जायदा लोगो को अपने साथ जोड़ा है, Pi क्योकि एक अनोखा प्रोजेक्ट है जिसकी वजह से इसकी Community काफी बड़ी हो गई है, Pi Network Coin की माइनिंग क्योकि लोगो के लिए बहुत आसन है, Pi Network का लक्ष्य है की क्रिप्टो करेंसी को सबके लिए उपलब्ध करना
The Vision Behind Pi Network
Pi Network का मिशन है की दुनिया का सबसे अनोखा peer-to-peer Decentralized Currency, और Smart Contract प्लेटफार्म बनाना, साथ ही सभी के लिए Cryptocurrency को आसानी से उपलब्ध करना, पाई नेटवर्क के इस Vision को Pi Mainnet launch ही हकीकत में बदल सकता है, जिसके लांच होने के बाद यूजर आसानी से अपने Pi Coin को होल्ड खरीद और बेच सकते है, साथ ही (DApp) में भी हिस्सा ले सकेगे
What is Pi Mainnet?
Pi Mainnet Lunch सबसे आखिर की स्टेज है PiCoreTeam के अनुसार और Pi Network Whitepaper के अनुसार Mainnet Launch होने के बाद आपके Pi Coin की वैल्यू होगी आप असल में पाई में लेनदेन कर सकोगे, Pi Mainnet Launch साल 2024 के अंत तक लांच हो सकता है या साल 2025 की सुरुवात में क्योकि पाई टीम ने लोगो की केवाईसी पर ध्यान देना सुरु कर दिया है और लोगो की Pi Kyc कम समय में पूरी हो रही है
Difference Between Testnet and Mainnet
Pi Network अभी लांच नहीं हुआ है, Pi टीम इसपर काम कर रही है और नए फीचर जोड़े जा इसीलिए Pi Network Testnet पर फीचर को ऐड कर रहा है जहा असल में को परभाव नहीं पड़ता है, जब Pi Network Mainnet Launch होगा तो असल में यूजर Pi Coin को एक दुसरे के साथ एक्सचेंज कर सकेगे, पाई कॉइन की असल में वैल्यू होगी, यूजर पाई को खरीद और बेच सकेगे
When Launch Pi Mainnet
Pi Mainnet Launch को लेकर दुनिया भर के क्रिप्टो यूजर में काफी उत्साह है, साथ ही पाई नेटवर्क मैननेट लांच को लेकर लोगो में अलग अलग मत है, लेकिन Pi टीम के दुवारा whitepaper में साफ साफ़ बताया है की जब Pi Network 30 मिलियन यूजर और 1 मिलियन माइग्रेट होने पर Pi को लांच किया जायेगा, हलाकि पाई अपने इस टारगेट के बिलकुल नजदीक आ गया है जिसकी वजह से ये अनुमान है की साल 2024 के अंत तक Pi Whitepaper के अपने टारगेट को पूरा कर लेगा और साल के अंत में पाई लांच हो जायेगा
How Does Pi Mainnet Differ from Other Cryptocurrencies?
Pi Network अनोखा प्रोक्जेक्ट है जो की क्रिप्टो की पूरी दुनिया को बदल सकता है, हलाकि Bitcoin पहला क्रिप्टो करेंसी है जिसने Blockchain की नई दुनिया बनाई है, इसके बाद Ethereum जिसने क्रिप्टो को नए आयाम दिया जिससे क्रिप्टो काफी आसन हो गई लेकिन अभी भी इनमे बहुत सी चीजे मुश्किल थी जिसको पूरा करने के लिए Pi Network ने अपने कदम क्रिप्टो की दुनिया में बढ़ाये तो लोगो ने मिलकर पाई को नया आयाम दिया
Pi Network vs. Bitcoin
Bitcoin क्रिप्टो की सबसे पहली करेंसी है जिसको Santoshi Nakamoto नाम के अनजान व्यक्ति के दुवारा साल 2009 में लांच किया गया था, जो देखते ही देखते क्रिप्टो मार्किट का लीडर बन गया जिसकी एक कॉइन की कीमत USD $66,864.61 भारतीय रूपये में Rs. 54,55,123.46 है, लेकिन Bitcoin को माइन करना बहुत मुश्किल है इसके लिए हाई पॉवर वाले कंप्यूटर बहुत अधिक बिजली और टेक्निकल जानकारी होना आवश्यक है, जबकि Pi Network Mining करना बहुत आसन है, जिसके पास स्मार्ट फ़ोन है वो व्यक्ति Pi Coin Mining कर सकता है जो की पाई नेटवर्क को काफी आसन बनता है और इसके लिए आपको कोई टेक्निकल जानकारी की भी जरुरत नहीं है
Pi Network vs. Ethereum
Ethereum को दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है ये अपने smart contract और Decentralized एप्लीकेशन के लिए जाना जाता है, Bitcoin के बाद ये सबसे बड़ा टोकन है जो क्रिप्टो को बिटकॉइन के मुकाबले काफी आसन बनता है पेमेंट को जल्दी प्रोसेस करता है, लेकिन ऐसे इस्तेमाल करने के लिए भी आपको काफी टेक्निकल जानकारी, कोडिंग और भी बहुत सी चीजो की जरुरत होती है, इसीलिए Pi Network का लक्ष्य है की यूजर के अनुभव को और बेहतर किया जाये, और आसन smart contract दिए जाये, ताकि यूजर आसानी से प्रतिदिन इसका इस्तेमाल कर सके
Pi Mainnet FAQs
1. Pi Mainnet launch kya hai?
Pi Mainnet launch Pi Network को Testnet से हटाकर पूरी तरह से असल में Pi value होगी, आप पाई टोकन को एक दुसरे को भेज सकेगे, Pi Token को बेच और खरीद सकेगे, Pi Network Decentralized Blockchain पर DApp पर इस्तेमाल कर सकोगे
2. Pi Mainnet launch kab hoga?
Pi Mainnet launch kab hoga अभी तक Pi Network की तरफ से कोई तारीक नहीं बताई गई है पाई मैननेट लांच की लेकिन Pi Mainnet launch जल्द ही होगा, जब इसके Key milestone KYC verification और Node Decentralization पूरा हो जायेगा, जिसकी उम्मीद है की साल 2024 के अंत तक पाई नेटवर्क लांच हो सकता है
3. Mainnet mein apne Pi coins kaise migrate kar sakte hain?
मैननेट में Pi Coin ट्रांसफर करने के लिए यूजर को KYC (Know Your Customer) वेरिफिकेशन को पूरा करना होगा, अपना Pi Wallet Setup करना होगा, इसके बाद Pi Network के दिए गए स्टेप हो फॉलो करके यूजर अपने पाई कॉइन को Testnet ने Mainnet में ट्रांसफर कर सकता है
4. Mainnet launch ke baad Pi coins ki kya value hogi?
मैननेट लांच होने के बाद Pi Coin Value मार्किट में लोग कैसे पाई को अडॉप्ट कर रहे है इसपर निर्भर होगी, साथ ही मार्किट डिमांड, पाई इकोसिस्टम उसके इतेमाल पर निर्भर होगी, अभी तक Pi Network ने Pi Value पर कोई official को बयान नहीं दिया है, लेकिन बड़े एक्सचेंज पर Pi Price Value जैसे Binance $38.21 से $47 तक देखने को मिली वही crypto.com पर भी $38 से $45 के बीच देखने को मिली है, साथ ही coin market cap पर भी यही वैल्यू देखने को मिली है
5. Pi Network nodes kya hain aur inka mainnet mein kya role hai?
Pi Network Node वो Devices होता है जो Pi Blockchain पर यूजर के दुवारा किये गए लेन देन की पुष्टि करता है, Mainnet launch के बाद ये Nodes Decentralization को मेंटेन करेगा, और पाई नेटवर्क की सुरक्षा की पुष्टि करगे साथ ही Pi Network ने Nodes 0.5.0 जिसको Testnet2 भी कहा जाता है उसको भी लांच किया है जहा यूजर के डाटा को सुरक्षित किया जा सकेगा
6. Pi Nodes Version 0.5.0 Testnet2 kya hota hai
Pi Network Nodes 0.5.0 जिसको Testnet2 भी कहा जा रहा है ये पाई की तरफ से नया version है जो की यूजर की सुरक्षा को बढ़ता है ताकि डिजिटल दुनिया उनकी जानकारी सुरक्षित रहे साथ ही काफी फीचर इसमे जोड़े गए है Pi Testnet के मुकाबले
ये भी जानिए: Why is my Pi KYC still showing a review in progress – पाई नेटवर्क केवाईसी In Progress जल्दी करे नहीं तो सब ख़तम
1 Pi Coin Value in Indian Rupees in 2025: Latest Update
1 thought on ““Pi Mainnet Launch: सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Opportunity 2024 | क्या आपका Pi Coins बनेगा भविष्य का Digital Gold?””