Hamster Kombat: भारत सरकार के टैक्स को बढ़ाने के बावजूद लोग क्रिप्टो करेंसी का हिस्सा बनने से नहीं चुक रहे है उसी के साथ Hamster Kombat दुनिया में तेजी से अपने यूजर को बढ़ा रहा है और 200 मिलियन से भी ज्यादा लोग आज हेम्स्टर कोम्बत की हिस्सा है जिसको देखो बस TAP करने पर लगा हुआ है लेकिन क्या बस टेप करके पैसे कमाए जा सकते है इसको लेकर भी लोगो में अलग अलग मत है और क्या या कोई स्कैम तो नहीं आदि जैसी बातो से लोग समझ नहीं पा रहे है तो आईये जानते है सभी सवालो के जवाब को क्या ये स्कैम है या रियल है आदि
When Start Hamster Kombat Crypto Taping – कब सुरु हुआ टेप क्रिप्टो
When Start Hamster Kombat Crypto Taping: क्रिप्टो करेंसी की सुरुवात 2009 में बिटकोइन के रूप में हुई थी जहा Pc, लैपटॉप से माइनिंग की जाती थी लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी ने तेराकी की वैसे वैसे क्रिप्टो टेक्नोलॉजी में भी काफी बदलाव आने सुरु हुए, इसके बाद Pi Network ने सबसे पहला क्रिप्टो मार्किट में लेकर आये जो की आम लोगो के स्मार्ट फ़ोन से क्रिप्टो की माइनिंग करता था हालिकी अभी Pi Network लांच नहीं हुआ है लेकिन जल्दी ही लांच होगा
इसके बाद सुरुवात हुई Notcoin की जो की सिर्फ टेलीग्राम के बोट से माइनिंग करता था और मार्किट में लांच होते है इसकी कीमत 3 रूपये तक गई जिसके बाद सुरुवात हुई टेलीग्राम बोट की जहा सिर्फ टेप करके आप कॉइन माईन कर सकते हो जिसमे हेम्स्टर को दूसरा टेलीग्राम बोट कॉइन बना जिसने मार्किट में यूजर का आकड़ा 200 मिलियन पार किया जो की दुनिया का सबसे पोप्लुँर क्रिप्टो कॉइन है
Hamster Kombat Fake or Real – क्या हेम्स्टर कोम्बत स्कैम है या असल
Hamster Kombat Fake or Real: लोगो में हेम्स्टर को लेकर काफी सवाल है जिसमे से एक और सबसे बड़ा सवाल है क्या हेम्स्टर प्रॉफिट देगा या ये कोई स्कैम है या रियल है तो दोस्तों Hamster Kombat Bybit पर 8 जुलाई को प्री लिस्ट हो चूका है और जल्द की binance जैसे बड़े एक्सचेंज पर भी आपको देखने को मिलेगा, जिससे ये तो साफ़ जाहिर है की ये कोई स्कैम नहीं है और इसके पीछे काफी टेक्नोलॉजी काम कर रही है
How to Join Hamster Kombat – कैसे जुड़े हेम्स्टर कोम्बत के साथ? जानिए
How to Join Hamster Kombat: हेम्स्टर कोम्बत के साथ जुड़ने के लिए आपको किसी के लिंक से जुड़ना होगा और आप टेलीग्राम के साथ जुड़े हो तभी आप हेम्स्टर कम्युनिटी का हिस्सा बन सकते है, क्योकि इसको टेलीग्राम पर ही बोट के दुवारा डिजाईन किया गया है Join Hamster Kombat आप टेलीग्राम पर चले जायेगे फिर
1. मेसेज बॉक्स में /start टाइप करे.
2. play click पर क्लिक करे.
हेम्स्टर में आपको Bronze लेवल से लेकर क्रिएटर लेवल दिए जाते है जिसमे 11 लेवल होते है, आप 0 कॉइन से लेकर 18 बिलियन तक कॉइन मिलेगे जहा आप अपना लेवल अचिव कर सकते है क्योकि हेम्स्टर के अपडेट में बताया गया था की इसके लांच होने पर आपको आपके लेवल और प्रॉफिट पर Hours के अनुसार प्रॉफिट दिया जायेगा
Hamster Kombat Withdrawal Kaise Kare
Hamster Kombat Withdrawal Kaise Kare: यूटूयब पर बहुत सी गलत इनफार्मेशन वाली विडियो है जहा पर सही जानकारी नहीं दी गई है लेकिन हम आपको बता दे की अभी हेम्स्टर लांच नहीं हुआ है तो आप इससे कोई पैसे नहीं कमा सकते है इसके लांच होने के बात आप हेम्स्टर कॉइन सेल करके पैसे कमा सकते है और हेम्स्टर को TON वॉलेट के साथ कनेक्ट जरुर करे साथ ही अपनी केवाईसी भी जरुर पूरी कर ले
ये भी जाने:
Hamster Kombat Airdrop Withdrawal कैसे मिलेगी – जानिए नाम लिस्ट में है की नहीं